Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विदेश जाने के बहाने पत्नी से लिया तलाक, तलाक के बाद भी करता रहा दुराचार, मामला दर्ज

विदेश जाने के बहाने पत्नी से लिया तलाक, तलाक के बाद भी करता रहा दुराचार, मामला दर्ज
  • PublishedFebruary 6, 2021

पुलिस ने जांच के उपरांत दुराचार तथा धोखाधड़ी का किया मामला दर्ज

गुरदासपुर, 6 फरवरी। विदेश जाने का बहाना बनाकर पत्नी से धोखे से तलाक लेकर उसके साथ आठ माह तक शारीरिक संबंध बनाने तथा बाद में दोबारा शादी से मना करने वाले पति के खिलाफ थाना कलानौर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस की ओर से यह मामला डीएसपी कलानौर की ओर से की गई जांच के उपरांत किया गया है। जिसमें पीड़िता की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी तथा दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2014 में युगराज सिंह के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भी है। उसने बताया कि वर्ष 2019 को उसके पति ने उसे कहा कि वो विदेश जाना चाहते है तथा खुद को अविवाहित बता कर ही वह विदेश जा सकते है। जिसमें वह अपने पति के झांसे में आ गई और उसके पति ने विदेश का बहाना लगाकर धोखे से उससे तालाक ले लिया। तालाक लेने के बाद भी उसका पति आठ माह तक उसके साथ शरीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह अपने पति को फिर से शादी रचाने के लिए बोलती तो वह टालमटोल कर देता। एक दिन उसके पति ने साफ तौर पर मना कर दिया कि अब वह उससे शादी नहीं करेगा। उधर मामले संबंधी एसआई रणदीप कौर ने बताया कि डीएसपी द्वारा की गई जांच के बाद गत दिवस उक्त आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Written By
The Punjab Wire