Close

Recent Posts

ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा के लिए परीक्षा 14 फरवरी को

नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा के लिए परीक्षा 14 फरवरी को
  • PublishedJanuary 12, 2021

चंडीगढ़, 12 जनवरीः नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई., स्टेज़ -2) की परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को होगी। इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए रोल नंबर/प्रवेश पत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह एन.सी.ई.आर.टी. की तरफ से एन.सी.ई.आर.टी. की वैबसाईट पर अपलोड किये जाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार विद्यार्थी इस वैबसाईट से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए पहले सैंटर लुधियाना में बनाया गया था परन्तु अब यह तबदील करके चंडीगढ़ कर दिया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली की तरफ के लिए जाने वाली स्टेज -2 की परीक्षा पास करने वाले लगभग दो हजार विद्यार्थियों को एन.सी.ई.आर.टी. की तरफ से वजीफा दिया जायेगा। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को यह वजीफा 1250 रुपए प्रति महीना, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 2000 रुपए प्रति महीना और अन्य कक्षाओं के लिए यू.जी.सी. के नियमों अनुसार मिलेगा। इस वजीफे के लिए केंद्र सरकार की आरक्षण की नीति अनुसार आरक्षण होगा।

Written By
The Punjab Wire