रेलवे स्टेशन गुरदासपुर पर दिन रात के धरने पर रहते थे मौजूद, संयुक्त मोर्चे की ओर से दी गई श्रदांजलि
गुरदासपुर, 22 दिसंबर (मनन सैनी)। एक अक्टूबर से चल रहे किसानी संघर्ष के दौरान कई किसानों की मौत हुई है। मृतक किसानों को शहीदी का दर्जा देते हुए किसान नेता स्वर्ण दास सलाच जो दोरांगला कस्बे के बार्डर एरिया के गांव सलाच के रहने वाले थे, जो गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन पर दिन रात धरने पर मौजूद रहे। इस कारण वह बीमार हो गए और उनकी अंत में पिछले दिनों उनकी मौत हो गई। मंगलवार को संयुक्त मोर्चा की ओर से किसान को श्रद्धांजलि की गई।
इस मौके पर किसान नेता त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, सुखदेव सिंह भोजराजद, सरवन सिंह, गुरदीप सिंह,अजीत सिंह,,जगजीत सिंह, ने कहा कि किसान भले ही सर्दी में मौत के आगोश में जा रहे हैं। लेकिन वह अपना संघर्ष रोकेंगे नहीं।किसान अपना हक लेकर ही वापस लौटेंगे। चाहे जितनी मर्जी शहादत देनी पड़े। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की लोकविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध करते रहेंगे।