गुरदासपुर, 3 दिसंबर (मनन सैनी)। जिले में वीरवार को 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई। हालांकि 1842 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। वहीं 40 लोग आज कोरोना को मात देकर स्वास्थ भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 217802 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 209614 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं 7481 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं।जिनमें से 7083 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 220 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अब 144 कोरोना के केस एक्टिव रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के केस धीरे धीरे कर बढ़ते चले जा रहे हैं। इसको देखते हुए नियमों का पालन करें। लापरवाही न बरतें। अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो अपना कोरोना सैंपल जरुर करवाएं। उन्होंने कहा कि बचाव में ही बचाव है।