डीसी उज्जवल ने की अधिकारियों के साथ बैठक
विकास कार्यो का लिया जायजा
गुरदासपुर। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर विपुल उज्जवल ने पंचायत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू और एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को हिदायत की कि वह जिले में चल रहे विकास कार्यों को समय पर मुकम्मल करें और विकास कार्यों की गुणवत्ता को पूरी तरह से बरकरार रखी जाए। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलानौर में डिग्री कालेज का निर्माण प्रगति अधीन है। जिसका काम निर्धारित समय में कुम्मल हो जाएगा। गुरदासपुर के नए बने सिविल अस्पताल में वन स्टाप सेंटर के विकास कार्य मुकम्मल कर लिया है। जल्द ही संंबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जबकि ज्यूडिशियल रेडीडेंस कंप्लेक्स गुरदासपुर के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सीवरेज बोर्ड, मंडी बोर्ड, मंडल भूमि रक्षा विभाग, पशू पालन, डेयरी विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निकासी मंडल, मछली पालन, जिला भलाई अधिकारी,वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किए जा रहे विकास कार्यों से डिप्टी कमिश्नर को अवगत करवाया। बैठक में सहायक कमिश्नर (शिकायतें) अमनदीप कौर, डीडीपीओ लखविंदर सिंह, जिला खोज अधिकारी अशोक कुमार, जिला सामाजिक संजीव मनन, रजिंदर सिंह डीएसएसओ, एक्सियन मोहकम सिंह, एक्सियन हरजोत सिंह, एक्सियन हरभिंदर सिंह, एक्सियन दीपक कुमार, एसडीओ नरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।