ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

उपवैद के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कौंसलिंग 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगी -रमन बहल

उपवैद के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कौंसलिंग 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगी -रमन बहल
  • PublishedNovember 28, 2020

जल्द जूनियर ड्राफ्टमैन, पटवारी व क्लर्क आदि की पदों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरु

गुरदासपुर,28 नवंबर (मनन सैनी)। एसएसएस बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार की लोगों के प्रति वचनबद्धता को मुख्य रखते हुए घर-घर रोजगार देने के वादे को पूरा करने के लिए बोर्ड द्वारा अन्य कदम भी उठाए गए है। बोर्ड ने 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विज्ञापन नंबर छह आफ 2012 के माध्यम 85 उपवैद की पोस्टों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कौंसलिंग रखी गई है। इन पोस्टों की भर्ती प्रक्रिया कुछ उम्मीदवारों द्वारा पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दायर सिविल रिट पटीशन के कारण ठप्प हो गई थी। 

उपवैद की पोस्ट के लए उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन पास हुई है। पंजाब सरकार द्वारा अनिवार्य कर दी गई है। इस लिए बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए तीन सप्ताह का समय देते हुए कौंसलिंग 21 दिसंबर से रखी गई है। बहल ने बताया कि आने वाले समय में जूनियर ड्राफ्टसमैन, पटवारी व क्लर्क आदि के साथ ही कई अन्य पोस्टों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी। उन्होने उम्मीदवारों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी तैयारी अब से ही आरंभ करने की सलाह दी है।

Written By
The Punjab Wire