गुरदासपुर,28 नवंबर। कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों का समर्थन करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने बब्बरी बाइपास जाम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया गया। रणबीर सिंह डुगरी, सुखदेव सिंह, बाबा करनैल सिंह, गुरप्रीत सिंह काला व सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में आधे घंटे तक सडक़ जाम करके किसानों ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान संबोधित करते हुए दोरांगला जोन प्रधान रणबीर सिंह डुगरी, सुखदेव सिंह, अनोख सिंह, बख्शीश सिंह सुलतानी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मारने के लिए काले कानून पास करने पर अड़ी हुई है। लेकिन इसका असर किसानों पर ही नहीं, बल्कि हर वर्ग पर पड़ेगा। लेकिन किसान इसे किसी भी हालत में लागू नहीं होने देंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार भी मोदी सरकार की नीतियों पर चल रही है और वो धरने लगाकर ड्रामेबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों ने मालगाडिय़ा चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन केंद्र व पंजाब सरकार ने यूरिया खाद की कमी को पूरा नहीं किया। जिससे साबित होता है कि सरकार किसानों के खिलाफ है। इस मौके पर महिंदर सिंह, निर्मल सिंह, सुच्चा सिंह, सरबजीत सिंह, तरसेम सिंह, बाबा रछपाल सिंह, बलवीर सिंह, आदि उपस्थित थे।