CORONA ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब राज भवन में करवाई गई व्यापक तौर पर कोविड टैस्टिंग

पंजाब राज भवन में करवाई गई व्यापक तौर पर कोविड टैस्टिंग
  • PublishedNovember 24, 2020

चंडीगढ़, 24 नवंबर:पंजाब राज भवन में पिछले सप्ताह प्रोटोकोल के अनुसार नियमित कोविड टेस्टिंग करवाई गई है। इस टेस्टिंग के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारियों का कोविड -19 सम्बन्धी टैस्ट किया गया। करवाए गए 338 टैस्टों में से, पंजाब के राज्यपाल के प्रमुख सचिव समेत 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए। सभी पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति तुरंत एकांतवास में भेज दिया गये हंै।पंजाब के राज्यपाल और उनके परिवार का टैस्ट नैगटिव पाया गया है। समूह राज भवनों में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार महामारी के सम्बन्ध में सभी प्रोटोकोलों की पालना की जा रही है।राज भवन में फि़लहाल प्रवेश और मीटिंगों पर पाबंदी लगाई गई है।

Written By
The Punjab Wire