Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

अरुणा चौधरी द्वारा महिला सैलों में पेशेवर सलाहकारों के पद जल्द भरने के निर्देश

अरुणा चौधरी द्वारा महिला सैलों में पेशेवर सलाहकारों के पद जल्द भरने के निर्देश
  • PublishedNovember 17, 2020

चंडीगढ़, 16 नवंबर: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी द्वारा पंजाब भर के महिला सैलों में पेशेवर सलाहकारों के पद तत्काल आधार पर भरने के निर्देश दिए गए हैं। आज यहाँ पंजाब राज्य महिला आयोग के सदस्यों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि वह इन पदों को जल्द भरने के लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब को एक पत्र लिखेंगे और इस सम्बन्ध में 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। इसको एक महत्वपूर्ण मामला बताते हुए उन्होंने महिला सैलों में सलाहकारों की भरे हुए और खाली पड़े पदों सम्बन्धी स्टेट्स रिपोर्ट भी माँगी।

महामारी के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों (डीएसएसओज़) और बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों (सीडीपीओज़) की जि़म्मेदारी तय की जाए। उन्होंने लोक कल्याण स्कीमों सम्बन्धी राज्य भर में जागरूकता मुहिम चलाने पर भी ज़ोर दिया, जिसके पहले पड़ाव में जिला स्तर पर सैमीनार करवाए जाएंगे। उन्होंने आयोग के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का जायज़ा भी लिया। इससे पहले, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरमैन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने महिला सैलों में पेशेवार सलाहकारों की सख़्त ज़रूरत का मुद्दा उठाया। उन्होंने अलग-अलग मामलों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए आयोग द्वारा की गई कार्यवाही संबंधी भी जानकारी दी।

Written By
The Punjab Wire