Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

सोनू सूद, स्टेट आइकन नियुक्त

सोनू सूद, स्टेट आइकन नियुक्त
  • PublishedNovember 17, 2020

चंडीगढ़, 16 नवंबर: भारतीय चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी करके भारतीय फि़ल्म इंडस्ट्री के मशहूर अदाकार और प्रोड्यूसर सोनू सूद को पंजाब स्टेट के लिए स्टेट आइकन नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी, डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि श्री सोनू सूद को स्टेट आइकन नियुक्त करने सम्बन्धी कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा इस सम्बन्धी भारतीय चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसको मंज़ूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब राज्य में श्री सोनू सूद के साथ मिलकर लोगों में चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धी जागरूकता पैदा होगी और ऐथीकल वोटिंग संबंधी ज़्यादा प्रचार किया जाएगा।

पंजाब राज्य के मोगा जि़ले से सम्बन्धित सोनू सूद द्वारा हिंदी, तामिल, तेलुगु, कन्नड, और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। सूद द्वारा लोक कल्याण के लिए बहुत कार्य किए जा रहे हैं।  कोविड काल के दौरान लागू हुए लॉकडाउन के दौरान श्री सूद द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में बहुत मदद की गई थी, जिसके लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा उनकी भरपूर सराहना की गई। इसके अलावा उनकी तरफ से कोविड के दौरान किए गए कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र डिवैल्पमैंट प्रोग्राम द्वारा उनको एस.डी.जी. स्पैशल ह्यूमनटेरियन एक्शन अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा फि़ल्म में किए गए काम के लिए भी अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

Written By
The Punjab Wire