CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

डीसी इश्फाक ने दी जिला निवासियों को दवाली व बंदी छोड़ दिवस की बधाई, कहा त्योहारों के मौके पर अधिक सचेत होने की जरुरत

डीसी इश्फाक ने दी जिला निवासियों को दवाली व बंदी छोड़ दिवस की बधाई, कहा त्योहारों के मौके पर अधिक सचेत होने की जरुरत
  • PublishedNovember 12, 2020

गुरदासपुर, 12 नवंबर (मनन सैनी)। डीसी मोहम्मद इशफाक ने फेसबुक पर लाइव होकर जिला वासियों को दिपावली व बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो गया है। लेकिन अगले दिन खास करक त्योहारों मौके लोगों को अधिक सचेत होने की जरुरत है। सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क जरुरी तौर पर पहना जाए। इसके अलावा किसी भी वस्तु को छूने के बाद हाथों को सेनिटाइज किया जाए।

उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि शहर के मुख्य बाजारं में लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालना नहीं किया जा रहा। जिस सबंधी ट्रैफिक पुलिस हिदायत की गई है कि लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि जिले को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से गीले व सूखे कूड़े की संभाल के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों में गीले कूड़े को संभालें। उन्होंने खासकर दुकानदारों को अपील की कि वह कूड़ा सड़कों पर फेंकने की बजाय डस्टबीन में डालें।

Written By
The Punjab Wire