70 महिलाओं को बांटा राशन
गुरदासपुर, 12 नवंबर। चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 151 वां मासिक राशन वितरण समारोह बटाला रोड स्थित श्री ब्राह्मण सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार के कोविड-19 के आदेशों की पूरी तरह से पालना की गई । जिसमें पहले दिन बतौर मुख्य मेहमान डा. आरएस बाजवा शामिल हुए। इनके अलावा चमन लाल महाजन (एटीईसीएच कंप्यूटर) और अभिमन्यु गुप्ता ने भी शिरकत की। दूसरे दिन बतौर मुख्य मेहमान एसडी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरू शर्मा शामिल हुई। इनके अलावा अरोड़ा क्लीनिक के डॉक्टर राजीव अरोड़ा और प्लानिंग बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन नीलम महंत विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान पांच-पांच ग्रुपों में 70 महिलाओं को एक हजार रुपए के हिसाब से राशन वितरित किया गया। मेहमानों में चिन्मय मिशन के सेवा प्रकल्प की बहुत सराहना की और हमेशा अपने सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रधान हीरा अरोड़ा ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि वर्ग का अभिनंदन किया और मिशन की गतिविधियों पर रोशनी डाली। उन्होंने इस बात पर बल देकर कहा कि मिशन का लक्ष्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है।