ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बीडीएस ने एक बार फिर इतिहास रचा, रक्तदान शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया

बीडीएस ने एक बार फिर इतिहास रचा, रक्तदान शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया
  • PublishedNovember 11, 2020

गुरदासपुर, नवंबर 11: टीम ब्लड डोनर्स सोसाइटी गुरदासपुर, कोरोना महामारी के दौरान ग्राउंड जीरो पर सेवा देने वाली संस्था, ने आज अपने रक्तदान शिविर में एक नया इतिहास बनाया। पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री खुशाल बहल जी की 94 वीं जयंती को समर्पित 37 वें रक्तदान शिविर में आज 68 यूनिट रक्त एकत्र करके, टीम ने एक बार फिर आपसी समझ और समन्वय का एक उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर उपायुक्त गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक जी ने टीम बीडीएस द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे सेवा उन्मुख कार्यों का सम्मान करते हुए उन्हें भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर चेयरमैन एसएस बोर्ड रमन बहल ने टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया और उन्हें हर संभव सहायता का देने का वादा किया।
राजेश बब्बी, टीम के संस्थापक, मनु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दविंदरजीत सिंह, वित्त सचिव, नवीन कुमार, उपाध्यक्ष, परवीन अत्री, महासचिव, आदर्श कुमार, सहायक वित्त सचिव, प्रेम ठाकुर, कोर कमेटी सदस्य, निश्चिंत कुमार, अमन कुमार, सुखविंदर मल्ही, मुख्य सलाहकार अवतार सिंह उर्फ ​​राजू ब्रह्मा भी कैंप को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया।

Written By
The Punjab Wire