Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

गुरदासपुर में त्यौहारों के चलते शहर में मिठाईयों की दुकानों पर चेकिंग

गुरदासपुर में त्यौहारों के चलते शहर में मिठाईयों की दुकानों पर चेकिंग
  • PublishedNovember 3, 2020

गुरदासपुर,3 नवंबर। सहायक फूड कमिश्नर डॉ जीएस पन्नू ने पद संभालने के तुरंत बाद शहर में मिठाई की दुकानों पर चेकिंग शुरु कर दी। त्योहारी सीजन होने के कारण उनकी ओर से चेकिंग शुरु की गई है।

उन्होंने कहा कि खाने पीने का सामान बेचने वाले कारोबारियों को फूड सेफ्टी टीम सहित शहर गुरदासपुर में जागरुक किया गया तथा दुकानदारों को खाने वाली वस्तुओं को साफ सुथरे तरीके से ढककर रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मिठाई आदि बेचने वाले दुकानदारों को मिठाई वाली ट्रे जोकि काउंटर पर रखी होती है, मिठाई के बनने की तिथित व एक्सपायरी डेट भी लिखी जाए। दुकानदारों को सेहत विभाग द्वारा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जो जारी किए गए हैं,वह भी चेक किए गए। जिन दुकानदारों ने अभी तक लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन नहीं बनाए, उनको जल्द लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आनलाइन बनाने के लिए कहा। नहीं बनाने की सूरत में फूड सेफ्टी एक्ट अधीन बनती कार्रवाईअमल में लाई जाएगी।

Written By
The Punjab Wire