ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 34वें दिन भी जारी, 5 नवंबर को जिले के दस स्थानों पर दिया जाएगें धरने

गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 34वें दिन भी जारी, 5 नवंबर को जिले के दस स्थानों पर दिया जाएगें धरने
  • PublishedNovember 3, 2020

गुरदासपुर, 3 नवंबर (मनन सैनी)। केंद्र की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान संगठनों का गुरदासपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर चल रहा धरना मंगलवार को 34वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार के धरने में आँगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन का जत्था रजवंत कौर बख्तपुर, कंवलजीत व सुरिंदर कौर के नेतृत्व में पहुंचा।

धरने का नेतृत्व कर रहे जसबीर सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, तरलोक सिंह, गुरदीप सिह, करनैल सिंह, बलबीर सिंह रंधावा, एसपी सिंह गोसल ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि संघर्ष को और तेज करने के लिए देश की 400 संगठनों की ओर से पांच नवंबर को सभी देश में 12 बजे से चार बजे तक मुख्य सड़को पर नाके लगाकर विशाल धरने लगाए जाएगे। उन्होंने कहा कि संगठन ने फैसला किया है कि जिले में फतेहगढ़ चूड़िया, डेरा बाबा नानक, कलानौर, बटाला, श्री हरगोबिंदपुर, गुरदासपुर, अच्चल साहिब आदि दस स्थानों पर धरने लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में बरियार चौंक में धरना लगाया जाएगा। इस मौके पर गुरनाम सिंह, गुरनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, हीरा सिंह, जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

Written By
The Punjab Wire