CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव,95 केस एक्टिव

13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव,95 केस एक्टिव
  • PublishedOctober 31, 2020

गुरदासपुर, 31 अगस्त। जिले में शनिवार को कोरोना के 13 केस सामने आए हैं। जबकि आज कोरोना से मौत होने का एक भी मामला नहीं है। वहीं 21 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 166639 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 159213 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। जबकि 16839 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई।वहीं 199 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से 6539 लोग अब तक ठीक भी हो गए हैं। जिले में अब 95 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिले में रोज दो हजार के करीब लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि कोरोना के केस पहले की भांति काफी कम हो गए हैं। लेकिन फिर भी हमें अभी नियमों का पालन करते रहना चाहिए।

सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य तौर पर पहना जाए। खास कर जब घर से बाहर निकलें तो मास्क जरुर पहनें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौके पर मास्क जरुर पहनकर रखें तथा शरीरिक दूरी भी बनाकर रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कोरोन पीड़ित के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग करके उनकी टेस्टिंग करनी बहुत जरुरी है। इसलिए जो व्यक्ति कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए है, उनको अपनी टेस्टिंग जरुर करवानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सेहत टीमें सैंपल लेने के लिए जब उनके पास आती हैं तो उनसे सैंपल जरुर करवाएं। जिला अस्पताल के फ्लू कार्नरों में वाक-इन सैंपलिंग उपलब्ध है। सेहत खराब होने की स्थिति में 104 पर काल करें। अफवाहों से सचेत रहें।

Written By
The Punjab Wire