ਦੇਸ਼ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

हरियाणा -जुलाना के पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने छोड़ी भाजपा

हरियाणा -जुलाना के पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने छोड़ी भाजपा
  • PublishedOctober 20, 2020

अपने आवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया ऐलान

हरियाणा के बरोदा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच ही भाजपा को करारा झटका देते हुए पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने मंगलवार को भाजपा को अलविदा कह दिया। जींद स्थित अपने आवास पर सुबह बुलाये गये पत्रकारवार्ता में ढुल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है और उसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पास ईमेल के जरिये भेज भी दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि बिलों के विरोध में उन्होंने भाजपा छोड़ी है। क्योंकि ये बिल किसान को बर्बाद करने वाले बिल हैं। इससे पहले उन्होंने बिलों को लेकर पार्टी प्लेटफार्म, मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष से भी बात की, लेकिन उनकी बातें केवल जुमला ही थी। अब वे किसान वर्ग के हित के लिए किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।

उन्होंने कहा कि नये कृषि बिलों के माध्यम से भाजपा सरकार पे किसानों को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने का रास्ता साफ कर दिया है। बीजेपी जेजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए ढुल ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार किसान की फसल को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी ही नहीं दे रही। उन्होंने कहा आज दीनबंधु सर छोटू राम की आत्मा भी दुखी होगी, क्योंकि आज धरतीपुत्र किसान रो रहा है। अब किसानों की लड़ाई लड़ूंगा। आज मैं किसान के साथ खड़ा हूँ । अगला राजनैतिक कदम जुलाना क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करके ही उठाया जाएगा।

Written By
The Punjab Wire