Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

स्वीकार की मांगों को लागू करवाने को लेकर बिजली मुलाजिमों ने पावर काम की मैनेजमेंट व पंजाब सरकार का पुतला जलाया

स्वीकार की मांगों को लागू करवाने को लेकर बिजली मुलाजिमों ने पावर काम की मैनेजमेंट व पंजाब सरकार का पुतला जलाया
  • PublishedOctober 9, 2020

गुरदासपुर। बिजली मुलाजिमों ने स्वीकार की गई मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर पावर काम के मैनेजमेंट और पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व प्रधान बलविंदर सिंह उदीपुर ने किया।

उन्होंने मांग की कि 1-12-2011 से पे बैड लागू किया जाए, नई भर्ती रेगुलर तौर पर पूरे स्केल में की जाए, डीए की किस्तें लागू की जाए, पिछला डीए की किस्तों का एरियर दिया जाए, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट 1-1-2016 से लागू की जाए, 23 वर्षीय स्केल समूह कर्मचारियों को दिया जाए, नए भर्ती व रिटायर हुए बिजली मुलाजिमों को बिजली की रियायत दी जाए, लाइनमैन से जेई की उन्नति की जाए, परखकाल का समय तीन साल से घटाकर दो साल का किया जाए, बिजली एक्ट 2020 को मूल तौर पर रद किया जाए। इस दौरान धरने को पंजाब के नेता गुरवेल सिंह बल्लपुरिया, सरवन सिंह डल्ला, बलविदर ंसिह उदीपुर, इंजीनियर जसविदर सिंह, दविदर सिंह सैनी, रणबीर सिंह काहलों, तरसेम लाल, सुखदेव सिंह खुडा, निर्मल सिंह, प्यारा सिंह, पवन कुमार, निर्मल सिंह, प्यारा सिंह, गुरदीप सिंह, ठाकुर विनोद कुमार, कुलदीप राज, योगराज, कुलदीप सिंह घुमामण, हरजीत सिंह, बलदेव राज, सुखदेव सिंह, सलविदर कुमार, सुरजीत सिंह ढिल्लों ने भी संबोधित किया।

Written By
The Punjab Wire