Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पुलिस ने किए धान की खरीद सीजन संबंधी सुरक्षा प्रंबंध मजबूत- एसएसपी सोहल

पुलिस ने किए धान की खरीद सीजन संबंधी सुरक्षा प्रंबंध मजबूत- एसएसपी सोहल
  • PublishedSeptember 27, 2020

शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक धान की कटाई न करें- एसएसपी सोहल

गुरदासपुर, 27 सितंबर (मनन सैनी)। धान की खरीद एक अक्तूबर से शुरु हो रही है जिसके चलते गुरदासपुर में पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रंबंध बेहद पुख्ता कर लिए गए है । यह जानकारी गुरदासपुर के एसएसपी डा. राजिंदर सिंह सोहल ने दी। उन्होंने कहा कि किसान कच्ची धान की कटाई न करें और धान की कटाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कंबाइनों पर सुपर स्ट्रा मैैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) लगाने को यकीनी बनाने वाले आदेशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक धान की कटाई न की जाए। किसान कंबाइन मालिकों को जागरुक करवाया जाए कि कटाई के बाद धान के अवशेष को या ते खेत से बाहर पशु धन के लिए निकाल लिया जाए या फिर खेत में ही जैविक खाद तैयार करने के लिए रहना दिया जाए। मगर उसे आग किसी भी हालत में न लगाई जाए। क्योंकि इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सकता है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों की पालना की जाए। इसके साथ ही कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए मंडियों में पहुंच रहे किसानों को मास्क लगाने, शरीरिक दूरी की पालना करने और समय समय पर सेनिटाइजर का प्रयोग करने और हाथ साबुन से धोने और मंडियों में झुंड बनाकर खड़े न होने संबंधी हिदायतें प्रशासन द्वारा जारी की गई है।

Written By
The Punjab Wire