गुरदासपुर, 25 सितंबर। शुक्रवार को जिले में दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि राहत की खबर यह है कि आज 219 लोगो ने कोरोना को मात दी है।
गुरदासपुर के सिविल सर्जन डा. किशन चंद का कहना है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे है। जिसके चलते आए दिन कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। टैस्टिंग से ही कोरोना वायरस फैलने पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 124 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 109193 संदिगध लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 102630 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होने बताया कि संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में 21, बटाला में 6, धारीवाल में 2 में आईसोलेट है। उन्होने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह मास्क जरुर पहने इसी में उनका तथा सभी का बचाव है।
चंद ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 5505 लोग संक्रमित पाए गए है जिसमें 601 लोग बाहरी जिलों मे संक्रमित हुए है।