CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट ने स्कालरशिप घोटाले के ​विरोध में मंत्री का पुतला फूंका

क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट ने स्कालरशिप घोटाले के ​विरोध में मंत्री का पुतला फूंका
  • PublishedSeptember 9, 2020

गुरदासपुर,। क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट जिला इकाई गुरदासपुर की ओर से प्रधान अशोक मसीह भट्टी के नेतृत्व में वर्करों ने सीएसटी/ओबीसी व अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप करोड़ों रुपये फंडों में सामाजिक न्याय सुरक्षा व अल्पसंख्यकों के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उसके विभाग के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा किए गए घोटाले के विरोध में राष्ट्रीय प्रधान लारेंस चौधरी के नेतृत्व में जहाज चौक में मंत्री साधू सिंह का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि मंत्री साधू सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। गरीब बच्चों के स्कॉलरशिप में घोटाला करना निंदनीय है। सरकार गरीब लोगों क ो देने की बजाय उनके मुंह का निवाला छिन रही है। ऐसे मंत्रियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। वहीं मंत्री साधू सिंह द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा। इस बात से यह बात साफ होती है कि सरकार के सभी मंत्री विधायक घोटालों में मिले हुए हैं।  उन्होंने कहा कि जब तक साधू सिंह को मंत्री पद से हटा नहीं दिया जाता,तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर मंगत मसीह, जार्ज मसीह, पीटर मसीह,कुलवंत सोनू, मुखविंदर,दलीप मसीह,रवि कुमार,हरी मसीह,सूरज मसीह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire