PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बटाला अस्पताल में तैनात नर्स पाई गई कोविड़ संक्रमित

बटाला अस्पताल में तैनात नर्स पाई गई कोविड़ संक्रमित
  • PublishedJune 30, 2020

जिले में एक्टिव केसों की संख्या हुई 42, कुल आंकड़ा पहुंचा 230

गुरदासपुर, 30 जून (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में मंगलवार को अभी तक  केवल एक केस कोविड़-19 संक्रमित पाया गया है। जिसमें सब डविजन बटाला में तैनात एक नर्स कोविड़-19 संक्रमित पाई गई है। उक्त नर्स शांतिनगर बटाला की रहने वाली है तथा 58 साल की उम्र है। उक्त नर्स के संपर्क में आने वालों के सैंपल  स्वस्थ्य विभाग की ओर से लिए जाएगें। 

गौर रहे कि जिला गुरदासपुर में कुल 42 एक्टिव केस है तथा कोविड़-19 के कुल मरीजों की आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है। हालाकि अभी तक जिले में चार संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

Written By
The Punjab Wire