Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

जिले के सभी निजी अस्पतालों में ओपीड़ी तथा एमरजैंसी सेवाएं रही पूर्ण रुप से बंद

जिले के सभी निजी अस्पतालों में ओपीड़ी तथा एमरजैंसी सेवाएं रही पूर्ण रुप से बंद
  • PublishedJune 23, 2020

मरीज हुए परेशान, सरकारी अस्पताल की ​ओर किया रुख 

गुरदासपुर, 23 जून (मनन सैनी)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर गुरदासपुर जिले मे 90 के करीब निजी अस्पतालों में एमरजेंसी सेवाएं व ओपीडी पूर्ण रुप से बंद रखी। दरअसल डाक्टर राज्य सरकार के कनीक्लि इस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। जिसके चलते पूरे देश भर में डाक्टरों ने एक दिन के लिए हड़ताल कर दी। इस दौरान इन सभी अस्पतालों मे करीब रोजाना होने वाली हजारों की ओपीडी बुरी तरह से प्रभावित हुई। डाक्टरों की मांग थी कि सरकार तुरंत इस एक्ट को वापिस लें, नहीं तो डाक्टरों की ओर से लगातार इस मामले संबंधी आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिला गुरदासपुर के सभी निजी अस्पतालों के बाहर डाक्टरों ने नोटिस बोर्ड चिपका दिए थे। जिसमें लिखा था कि आज हर प्रकार की सेवाएं बंद है। 

वहीं निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा ज्यादा पेरशानी वाले मरीजों को  सिवल अस्पताल, पीएचसी केंद्रों व सीएचसी केंद्रों का रुख करना पड़ा। हालांकि इस दौरान जिन डाक्टरों से मरीजों की रोजाना दवाई चल रही थी। ऐसे मरीजों ने दूसरे डाक्टरों को दिखाने में गुरेज किया। वहीं इसके साथ गुरदासपुर जिले से बाहर अमृतसर व जालंधर माहिर डाक्टरों के पास जाने वाले लोग भी खासे परेशान हुए।

Written By
The Punjab Wire