Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अपडेट-जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों की संख्या हुई 134, कुल 95 संदिग्धों के नतीजे पेडिंग

अपडेट-जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों की संख्या हुई 134, कुल 95 संदिग्धों के नतीजे पेडिंग
  • PublishedMay 10, 2020

गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिवल सर्जन किशन चंद ने बताया कि अभी तक कुल 1788 सैंपल लिए गए है, जिसमें से 1559 संदिग्धों के सैंपल नैगेटिव पाए गए है। जबकि 95 संदिग्धों के सैंपल पेडिंग है। जिसमें समाज सेवी के संपर्क में आने वाले 15 लोगो के नतीजे नैगेटिव पाए गए है जबकि 7 लोगो के नतीजे पेंडिग है।

उक्त पाए गए नतीजों में 4 सैंपल हजूर साहिब के श्रदालुओं के पाॅजिटिव आए है। जबकि डेरा बाबा नानक का एक मरीज फतेहगढ़ साहिब में पाॅजिटिव पाया गया है तथा एक ठीकरी वाल गांव का मरीज जांलधर में पाॅजिटिव निकला है। इससे पहले संख्या 128 थी।

Written By
The Punjab Wire