PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

अपडेट- जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 85

अपडेट- जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 85
  • PublishedMay 5, 2020

कुल 1575 संदिग्धों के लिए सैंपल, 1122 पाए गए नैगेटिव, 368 सैंपल के नतीजे शेष

गुरदासपुर (मनन सैनी)जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है तथा खबर लिखे जाने तक मिले आंकड़ो के अनुसार जिला गुरदासपुर में कुल 85 कोविड़-19 संक्रमित मरीज पाए गए है। अभी तक कुल 1575 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 1122 सैंपल नैगेटिव पाए । जबकि 368 सैंपल के नतीजे अभी शेष है।

वहीं पंजाब में 219 मरीजों के साथ पंजाब का आंकड़ा 1451 हो गया। जिसमें कुल 30199 मरीजों के सैंपल लिए गए तथा 23241 मरीज नैगेटिव पाए गए। अभी कुल 5396 के नतीजे शेष है।

Written By
The Punjab Wire