Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जागरुकता रैली को सिवल सर्जन ने हरी झंडी देकर किया रवाना

जागरुकता रैली को सिवल सर्जन ने हरी झंडी देकर किया रवाना
  • PublishedJanuary 16, 2020

गुरदासपुर। पल्स पोलियो मुहिम संबंधी लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने हरी झंडी देकर रैली को रवाना किया। डा. किशन चंद ने बताया कि 19, 20 व 21 जनवरी को पल्स पोलियो राउंड नेशनल स्तर पर चलाया जा रहा है। भारत पोलियो रहित देशों की संख्या में आ चुका है। मगर इस मुकाम को बरकरार रखने के लिए पल्स पोलियो राउंड में पोलियो वेक्सीन की अतिरिक्त खुराकें दी जाएंगी। जिसमें जिले भर के सभी गांवों व शहरों के घर-घर जाकर और हाई रिस्क क्षेत्र जैसे झुग्गी-झौंपडिय़ों, फेक्ट्रियों, निर्माण वाले स्थानों, भट्ठों, सलम क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष टीमें लगाई जाएंगी। इस दौरान नव जन्मे बच्चे से लेकर पांच साल तक के बच्चों को जीवन रुप में पल्स पोलियो की दो बूंदे पिलाई जाएंगी। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो के बारे में आम जनता को बेनर, पोस्टर रैलियां, मंदिरों, गुरुद्वारों व चर्च से माइकिंग के माध्यम से जागरुक किया जाएगा और हर बच्चे को पोलियो वेक्सीन की बूंदे पिलानी यकीनी बनाया जाए। इस मुहिम में जीरो से पांच तक के कुल बच्चे एक लाख 68 हजार 926 को कवर करने के लिए हाऊस टू हाऊस 1709 टीमें व 1312 बूथ बनाए गए है। 257 सुपरवाईजर व 4052 वेक्सीनेटर इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर डा. भारत भूषण, डा. भावना शर्मा, डा. प्रभजोत कौर कलसी, डा. अंकुर कौशल, डा. वंदना आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire