PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में 6 अन्य संक्रमितों की मौत,150 पाज़िटिव

जिला गुरदासपुर में 6 अन्य संक्रमितों की मौत,150 पाज़िटिव
  • PublishedMay 18, 2021

गुरदासपुर, 18 मई। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित छह लोगों की और जान चली गई। जबकि 150 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि 188 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 582940 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 560755 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज छह लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 640 तक हो चुका है। जबकि 18 हजार 994 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है। हालांकि 16 हजार 797 लोग कोरोना को मात दे चुके है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में 10192, अन्य जिलों में 2785, ट्रूनेट में 123 व एंटीजेन में 5894 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है।

गौर रहे कि जिले के अस्पतालों में कोविड़ के कुल 115 मरीज दाखिल है जबकि बाहरी जिलों के मरीज एवं संदिग्ध मरीजों को जोड़ कर कुल संख्या 162 है।

Written By
The Punjab Wire