Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने क्वारंटाइन सेंटर, हाइवें व नाकों पर डयूटियों के विरोध में किया रोष प्रर्दशन

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने क्वारंटाइन सेंटर, हाइवें व नाकों पर डयूटियों के विरोध में किया रोष प्रर्दशन
  • PublishedSeptember 7, 2020

गुरदासपुर, 7 सितंबर।  कंप्यूटर अध्यापकों की क्वारंटाइन सेंटर, हाइवे व नाकों आदि में डयूटियां लगाई जाने के विरोध में कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद डीसी गुरदासपुर को मांग पत्र भी सौंपा गया।

प्रैस सचिव परमिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक पिकटस सोसायटी के अधीन काम करते कंप्यूटर अध्यापकों को न तो पुरानी और न ही नई पेंशन स्कीम लागू की गई है। कंप्यूटर अध्यापकों पर एक्सग्रेशिया भी लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान पंजाब के 50 के करीब कंप्यूटर अध्यापक जिले के दो कंप्यूटर अध्यापकों की मौत हो चुकी है। इन कंप्यूटर अध्यापकों के परिवार के किसी भी सदस्य को न तो सरकार द्वारा कोई नौकरी दी गई और न ही मरने उपरांत कोई वित्तीय सहायता दी गई। संगठन को इनके लिए इंसाफ की लड़ाई माननीय हाईकोर्ट में विभाग के खिलाफ लड़नी पड़ रही है।

Written By
The Punjab Wire