Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब ने चुनाव प्रक्रिया में अध्यापकों के बहुमूल्य योगदान के सम्मान में मनाया अध्यापक दिवस

मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब ने चुनाव प्रक्रिया में अध्यापकों के बहुमूल्य योगदान के सम्मान में मनाया अध्यापक दिवस
  • PublishedSeptember 5, 2020

 डॉ. एस. करुणा राजू ने लेख मुकाबले के विजेताओं का किया ऐलान

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बल सराए, अमृतसर के लखविन्दर सिंह ने जीता पहला ईनाम

चंडीगढ़, 5 सितम्बरःमुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब द्वारा चुनाव प्रक्रिया में अध्यापकों द्वारा निभाई जाती अहम भूमिका के सम्मान में आज अध्यापक दिवस बड़े विलक्षण ढंग के साथ मनाया गया।इस मौके पर दोपहर 12.00 बजे एक फेसबुक लाईव प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसको समूचे अध्यापक भाईचारे, चुनाव तहसीलदारों, चुनाव कानूनगोओं और जिला स्वीप नोडल अफसरों समेत चुनाव अधिकारियों ने व्यापक रूप में देखा।इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू, आई.ए.एस. ने अध्यापक भाईचारे और शिक्षा विभाग, स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थाओं, जो हमेशा चुनाव टीम का हिस्सा होते हैं, को बधाई दी और जिला स्तर और राज्य स्तर के लेख मुकाबलों के विजेताओं का ऐलान किया। यह लेख मुकाबला सभी 22 जिलों के अध्यापकों के लिए तीन विषयों – चुनाव तजुर्बे साझे करना, कोविड-19 दौरान चुनाव ड्यूटी की चुनौतियां और चुनाव ड्यूटी को आसान बनाने सम्बन्धी सुझाव पर आधारित था।

जिला स्तर पर कुल 646 एंट्रीयां प्राप्त हुईं। सभी 22 जिलों की सर्वोत्त्म एंट्रीयों में से पहली 3 एंट्रीयों को राज्य स्तर पर नकद इनाम सहित सर्टिफिकेट देने के लिए चुना गया।सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बल्ल सराए, जिला अमृतसर के श्री लखविन्दर सिंह ने लेख मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल नसराला, जिला होशियारपुर के श्री जसवंत राय ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भैनी बाघा, जिला मानसा के श्री नरिन्दर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा सरकारी पोलीटेक्निक कॉलेज फॉर गर्लज, जिला पटियाला के लैक्चरर श्री गुरबखशीश सिंह ने जिला स्वीप नोडल अफसर में से सर्वोत्त्म स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब श्रीमती माधवी कटारिया, आई.ए.एस. ने अध्यापक भाईचारे का हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने पर तहे दिल से धन्यवाद किया।

Written By
The Punjab Wire