Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अपड़ेट- जिला गुरदासपुर में कोविड़ संक्रमित दो अन्य मरीजों की मौत, 103 नए मरीज आए पाॅजिटिव

अपड़ेट- जिला गुरदासपुर में कोविड़ संक्रमित दो अन्य मरीजों की मौत, 103 नए मरीज आए पाॅजिटिव
  • PublishedSeptember 4, 2020

गुरदासपुर, 4 सितंबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर के दो अन्य कोविड़-19 संक्रमित दो मरीजों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उक्त दोनों अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में उपचारधीन थे। जिले में कोविड़ -19 संक्रमित मृतकों की संख्या 62 हो गई है। वहीं शुक्रवार को 103 नए मरीज पाॅजिटिव पाए गए है। जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 2702 हो गई है।

मृतकों में त्रिमों रोड़ गुरदासपुर निवासी एक 45 साल का पुरुष था जो 1 सितंबर को जीएमसी दाखिल हुआ था। उक्त को सिवल अस्पताल गुरदासपुर से रैफर कर अमृतसर भेजा गया था। उक्त मरीज शूगर का मरीज था। शुक्रवार सुबह 2.45 मिनट पर उक्त मरीज की मौत हुई

वहीं कुतबीनंगल बटाला के एक 24 साल का युवक भी अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में सुबह मृत पाया गया। उक्त मरीज 1 सितंबर को दाखिल हुआ था तथा 2 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उक्त मरीज किडनी की बिमारी से ग्रस्त था।

Written By
The Punjab Wire