Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गैर कानूनी ढंग से हो रही दवाओं की आन लाईन ब्रिकी के खिलाफ खोला मोर्चा

गैर कानूनी ढंग से हो रही दवाओं की आन लाईन ब्रिकी के खिलाफ खोला मोर्चा
  • PublishedDecember 17, 2019

आनलाईन दवाओं की आड़ में चलाया जा रहा नशे का कारोबार

गुरदासपुर । गैर कानूनी ढंग से हो रही दवाओं की आनलाईन ब्रिकी के खिलाफ कैमिस्ट एसोसिएशन ने मोर्चा खोला है। इस संबंधी एसोसिएशन की ओर से पंजाब के जोनल ड्रग इंस्पैक्टरों व जिला ड्रग इंस्पैक्टरों को मांग पत्र भी दिया गया। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर के अध्यक्ष सतीश कपूर व शहरी अध्यक्ष प्रभजिन्द्र आनंद के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा जोनल लाईसैंस अर्थारिटी राजेश सूरी व जिला ड्रग इंस्पैक्टर जनक राज को मांग पत्र सौंपा गया।    इस अवसर पर सतीश कपूर व प्रभजिन्द्र आनंद ने कहा कि पहले ही पंजाब में नशे की तस्करी बहुत अधिक है । अब आन लाईन दवाईयों की आड़ में नशे का कारोबार चलाया जाने लगा है । जोकि हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी चिंता का कारण है। उन्होंने कहा कि ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट 1949 के तहत दवाईयों की आन लाईन बिक्री का कोई कानून नहीं है और जो आन लाईन दवाईयों की बिक्री हो रही है वह इस एक्ट की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों पर ड्रग कंट्रोलर जनरल इंडिया वी.सी.सीमानी ने विगत 28 नवम्बर को एक पत्र जारी करके सभी राज्य के ड्रग कंट्रोलरों को निर्देश जारी किए थे कि बिना लाईसैंस के गैर कानूनी ढंग से आन लाईन दवाई बिक्री का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि दवाईयों की गैर कानूनी ढंग से हो रही बिक्री पर अंकुश लगाया जाए। । इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश नंदा, संजीव कपूर महा सचिव, जिला मीडिया इंचार्ज मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, एस.के.गोल्डी आदि भी उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire