Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बिजली चोरी व अनाधिकृत लोड़ रोकने हेतू पावरकाम ने की छापेमारी

बिजली चोरी व अनाधिकृत लोड़ रोकने हेतू पावरकाम ने की छापेमारी
  • PublishedAugust 29, 2020

गुरदासपुर। गुरदासपुर सर्कल में बिजली चोरी व अनाधिकृत लोड को रोकने के उद्देश्य से पावरकाम की ओर से आज बड़ी कार्रवाई के दौरान छापेमारी की गई। जिस दौरान सभी एक्सियनज व एसडीओज के नेतृत्व में 45 टीमों ने अधिक लासज वाले मंडलो के इलाकों में बिजली चोरी के अनेको केसों का पता लगाकर कार्रवाई की गई।

जानकारी देते हुए उप मुख्य इंजीनियर हलका गुरदासपुर रमेश सरंगल ने बताया कि एमडी ए वेनू प्रशाद की हिदायतों पर बिजली चोरी के खिलाफ जीरो टोलरेस नीति को अपनाया गया है। जिसके चलते डायरेक्टर इंजी. डीपीएस गरेवाल व मुख्य इंजी. बार्डर अमृतसर प्रदीप सैनी के नेतृत्व में आज गुरदासपुर हलके के अधीन अधिक लासिज वाले मंडलों के इलाकों में सुबह तडक़े पांच बजे चेकिंग शुरु की गई। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी/अतिरिक्त लोड की जांच के लिए 45 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें करीब 45 अधिकारियों व 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। टीमों ने 6469 कनेक्शनों की जांच की। जिसमें 87 बिजली चोरी के केस और 558 अतिरिक्त लोड व यूयूई के केस पकड़े गए। जिन्हें करीब 63.36 लाख रुपए जुर्माना किया गया। बिजली चोरी करने वालों उपभोक्ताओं के खिलाफ बनती एफआईआर की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।

Written By
The Punjab Wire