गुरदासपुर, 10 अगस्त (मनन सैनी)। सोमवार को जिले में 40 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसके उपरांत अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 918 हो गई है। इसमें से 755 मरीज जिला गुरदासपुर में जबिक 132 मरीज बाहरी जिलों में संक्रिमत पाए गए है। 8 मरीज ट्रूॅनाट मशीन तथा 23 एंटीजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए है। उक्त मरीजों में 626 मरीज ठीक हो चुके है। एक्टिव मरीजों में कुल 110 दस मरीज विभिन्न संस्थानों पर उपचारधीन है जबिक 157 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है।
वहीं गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक ने द पंजाब वायर से बात करते हुए बताया कि जिले में अगामी समय में 2 हजार सैंपल लिए जाएगें। उन्होने कहा कि सैंपलिंग से ही कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सफलता हासिल की जा सकती है। डीसी इश्फाक ने बताया कि जिले में हाॅटस्पार्ट ट्रेक करने में आईआईटी चेन्नई की ओर से तैयार इतिहास साफ्टवेयर बेहद कारगर साबित हो रहा है। डीसी ने कहा कि सैंपलिंग ज्यादा होने से अगामी समय में संक्रमित भी ज्यादा निकलेगें। परन्तु संक्रमित मरीज की पहचान कर उसे अलग रख कर ही इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
कहां संक्रमित पाए गए मरीज
डडवां , बहरामपुर रोड़ (गुरदासपुर) में 2, जीटी रोड़ (गुरदासपुर), कलबूतरी गेट (गुरदासपुर), गुरदासपुर के एक डाक्टर की पत्नी, अर्बन एस्टेट बटाला, प्राईना इंक्लेव(गुरदासपुर) में 3, शहजादा नगर, बहलोरपुर, बेअंत कालेज-3, शाहबाद, गांधी नगर (बटाला), हरदोझंडे, गांव ओठियां, गांव शालेचक्क, गांव कलानौर, हयातनगर, इस्माईलपुर, तारागढ़, मुगराला (दीनानगर) में 3, बोहर वड़ाला, किला नत्थू सिंह, दोस्तपुर, बिशनकोट, तिब्बड़ी कैंट-2, फतेहगढ़ चूडियां में 4, बेदी कालोनी, नानोवाल जींदड़, माड़ी बुच्चियां, माड़ी पन्नवां तथा गांव खंडा खोला शामिल है।