Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बीड़ीपीओं को थप्पड़ मारने तथा सरकारी काम में रुकावट डालने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

बीड़ीपीओं को थप्पड़ मारने तथा सरकारी काम में रुकावट डालने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedAugust 8, 2020

गुरदासपुर, 8 अगस्त (मनन सैनी) । थाना सदर की पुलिस ने ब्लाक विकास व पंचायत कार्यालय गुरदासपुर के अधिकारी को थप्पड़ मारने और स्टाफ से दुव्यवहार के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में ब्लाक विकास व पंचायत अफसर गुरदासपुर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायत गांव जोईया को ग्रांट जारी की थी। जिससे छप्पड़ की रेनोवेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को गांव जोईया निवासी अमोलक सिंह पुत्र अमरीक सिंह व गुरनाम सिंह पुत्र विरसा ने चलते काम में से सीमेंट की दस बोरियां चोरी कर ली। जिसकी सूचना उन्हें गांव की सरपंच हरविंदर कौर ने दी थी। जिसके संबंध में शुक्रवार को वह अपने स्टाफ समेत मौके पर उक्त गांव में गए। जैसे ही उन्होंने आरोपियों से बात की तो आरोपितों ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसके कमीज के बटन भी तोड़ दिए। जिन्होंने ऐसा करके सरकारी डयूटी में रुकावट डाली है और मौके पर स्टाफ से दुव्यवहार किया है। इस संबंधी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि बीड़ीपीओ की शिकायत पर उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Written By
The Punjab Wire