CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में 5 अगस्त से खुलेगें जिम तथा योग संस्थाएं, सिर्फ रविवार 2 अगस्त रक्षा बंधन के पर्व पर सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुल सकेगी सभी दुकानें तथा माल, पूरे आर्डर पढ़े

जिला गुरदासपुर में 5 अगस्त से खुलेगें जिम तथा योग संस्थाएं, सिर्फ रविवार 2 अगस्त रक्षा बंधन के पर्व पर सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुल सकेगी सभी दुकानें तथा माल, पूरे आर्डर पढ़े
  • PublishedAugust 1, 2020

स्कूल, कालेज, शिक्षण, कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक रहेगें बंद, रात दस बजे तक खुलेगी शराब की दुकाने

गुरदासपुर, 1 अगस्त (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से अनलॉक 3.0 संबंधी आदेश जारी किए गए है। जिसमें ​जिला गुरदासपुर में 5 अगस्त से एसओपी तथा स्वस्थ्य विभाग की हिदायतों के तहत जिम तथा योग संस्थाएं खुलेगी तथा सिर्फ 2 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व पर सभी दुकानें तथा माल सुबह 7 से शाम 8 बजे खुल सकेगी। वहीं स्कूल कालेज शिक्षण तथा कोचिंग संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेगें। वहीं सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, आडिटोरिम, एसैंबली हाल इत्यादि बंद रहेगें। सोशल, राजनितिक, खेल, मनोरंजन, एकेड​मिक, सभ्याचारक, धार्मिक प्रोग्राम तथा अनय बड़े एकत्र नही किए जा सकेगें। वहीं कंटोनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा जबकि जरुरी सेवाएं बहाल रहेगी। 

कंटोनमेंट जोन के बाहर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे कर गैर जरुरी कार्यो के लिए कर्फ्यू रहेगा। जबकि बहुत सारी गतिविधियां, जैसे मल्टीपर्पल शिफ्ट, राष्ट्रीय और राज्य मार्गीय तथा व्यक्यिों और चीजों के आवागमन तथा बसों तथा रेल मार्ग से उतरने के बाद माल को उतारने और व्यक्तियों को अपने स्थानों पर जाने समेत जरुरी कामों की आज्ञा होगी। 65 साल से ज्यादा उर्म के व्यक्तियों, गर्भवति औरतों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जरुरी काम को छोड़ घर पर रहने की सलाह दी जाती है। वहीं दुकाने सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुलेगी जबकि शराब की दुकाने सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुल सकेगी।

पूरे आर्डर पढ़ने के लिए लिंक खोले

Written By
The Punjab Wire