CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले गुरदासपुर में सैंपलिंग का इजाफा, 52 अन्य मरीज पाए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 583

जिले गुरदासपुर में सैंपलिंग का इजाफा,  52 अन्य मरीज पाए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 583
  • PublishedJuly 31, 2020

इतिहास साफ्ट वेयर, ट्रेसिंग तथा होम टू होम सर्व निभा रहे मुख्य भूमिका

गुरदासपुर, ​31 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में  52 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके चलते जिले में अब कुल आंकडा 583 हो गया है। गौर रहे कि गुरुवार देर रात 29 लोगो के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे जबकि शुक्रवार को 23 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी के टैस्ट जिला गुरदासपुर में ही हुए है। वही जिले में पॉजिटिव पाए जाने वालों का आंकड़ा 473 तथा दूसरे जिलों में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की आंकड़ा 102 है। जिले में भी तक 1177 अन्य लोगो के सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में कुल 19 कोविड़ संक्रिमत मरीजों की अन्य बिमारियों के चलते मौत हो चुकी है।  

गौर रहे कि जिले में स्वस्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग ज्यादा कर दी गई है। हर रोज करीब 1200 से 1250 सैंपल लिए जा रहे है। जिले में डोर टू डोर सर्व करवाया जा रहा है तथा इतिहास साफ्टवेयर के जरिए भी ट्रेसिंग की जा रही है। जो मरीज ट्रेस करने में अहम भूमिका अदा कर रहे है ।

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में फैजपुरा, धीर मोहल्ला (बटाला), पांडिया मोहल्ला (बटाला), झुलना महल (गुरदासपुर), गांव कोठे, पुराना तारागढ़, फज्जूपुर में 4, शमशेरपुर, कोढे बांगर, डेरा बाबा नानक में 2 , फतेहगढ़ चूडियां में 2 , अर्जुनपुर गुंजन, झंडे चक्क, धारीवाल, डडवां, सिधवां, बहरामपुर, रसूलपुर झडोली, अमर कलोनी (दीनानगर), खोजकीपुर में 3, बालमिकि मोहल्ला कादियां, गांव माड़ी बुच्चियां में 2, पंडोरी लारी वीरा, सिवल लाईन (गुरदासपुर), नंगल कोटली (गुरदासपुर),  कंडा कोहला, पुरिया मोहल्ला (बटाला), मसानियां, कृष्णा नगर बटाला, पतवानी चक्की, मिआं मोहल्ला (बटाला), चक्क शरीक, बदोवाल में 2, बसंतकोट, तिब्ड़ी कैंट, भैणी पसवाल, कीड़ी अफगाना, चूहड़ चक्क के दो केस है। 

Written By
The Punjab Wire