ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अवैध कब्जे हटाने को लेकर ग्रामीण मजदूर तीसरे दिन भी धरने पर डटे

  • PublishedDecember 14, 2019


गुरदासपुर । अवैध कब्जे को हटाने के लिए टोडर मल्ल में पंचायती जमीन के तीसरे हिस्से में तीसरे दिन भी ग्रामीण मजदूर यूनियन धरने पर डटे रहे।यूनियन के जिला प्रधान राज कुमार पिंडोरी ने कहा कि उनके धरने को तीन दिन हो चुके है। लेकिन इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि कानूनी तौर पर पंचायत जमीन की तीसरा हिस्सा कम बोली पर गांव के दलित मजदूर को मिलता है। गांव कोट टोडर मल्ल के दलितों द्वारा यह तीसरा हिस्सा जमीन संयुक्त तौर पर लेने का फैसला किया गया था। लेकिन मगर गांव के एक दलित परिवार द्वारा यह जमीन गांव की पंचायत के साथ मिलकर अपने अकेले के लिए ली गई थी। इस बोली को रद करवाने के लिए बीडीपीओ कार्यालय में धरना भी लगाया गया था। डीपीपीओ की उपस्थिति में यह बोली को रद करवाया गया। बोली को रद्द करवाने के लिए बनती 25 फीसदी रकम भी जमा करवाई गई। जिसके बाद डीपीपीओ द्वारा पहले वाली बोली को रद कर दिया गया। लेकिन गांव की पंचायत की शह पर इस दलित परिवार द्वारा पंचायत जमीन के तीसरे हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने मांग की है कि इस हिस्से की बोली फिर से करवाई जाए। इस मौके पर राज कुमार, जतिंदर, मुख्तियार सिंह, जरनैल सिंह, मा. प्रेम, करनैल सिंह, राजबीर सिंह, मेजर सिंह, सलविंदर कौर, शरणजीत कौ, मनजीत कौर, परमजीत, सलविंदर कौर, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, संतोख सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, राजबीर सिंह, सरवन सिंह, सलविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire