Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

केंद्रीय जेल को आईसोलेशन वार्ड ना बनाने की मांग को लेकर डीसी को इमेल के जरिए भेजा मांग पत्र

केंद्रीय जेल को आईसोलेशन वार्ड ना बनाने की मांग को लेकर डीसी को इमेल के जरिए भेजा मांग पत्र
  • PublishedJuly 29, 2020

गुरदासपुर। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में कैदियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाकर वहां पर संक्रमित कैदी मरीजों को ना रखे जाने की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को ईमेल के जरिए मांग पत्र भेजा गया।

विभिन्न संगठनों में शामिल ब्लड डोनर सोसायटी, जिला बार एसोसिएशन, पंजाब-हरियावल सोसायटी, हेल्पिंग हैंड संस्था, विश्व हिंदू परिषद, आदर्श सोशल सोसायटी, यूनाइटेड सिख के नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कर केंद्रीय जेल गुरदासपुर का एरिया एक रिहायशी क्षेत्र अधीन आता है।वहीं गुरदासपुर में अभी तक स्वस्थ्य सुविधाएं नाम मात्र ही है। किसी भी आपातकाल में मरीज को अमृतसर भेजा जाता है। इस एरिया के नजदीक कोर्ट कंपलैक्स है। गुरदासपुर अभी तक सुरक्षित है परन्तु विभिन्न जेलों से मरीज आने पर इस ऐरिया को खतरा हो सकता है। उनकी जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग है कि जेल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर संक्रमित मरीजों को ना रखा जाए। इस मौके पर एडवोकेट धीरज शर्मा, एडवोकेट मनीष कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire