CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रुरल फार्मासिस्ट एवं दर्जा चार मुलाजिमों ने भींख मांग कर सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

रुरल फार्मासिस्ट एवं दर्जा चार मुलाजिमों ने भींख मांग कर सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास
  • PublishedJuly 27, 2020

गुरदासपुर, 27 जुलाई (मनन सैनी)। रुरल फार्मासिस्ट एवं दर्जा चार मुलाजिमों ने पक्के करने की मांग को लेकर लगातार दिया जा रहा धरना 38वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को फार्मासिस्ट ने एक अनौखे ढंग से सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने जहाज चौक में भीख मांग कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। 

प्रधान बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट कोविड नियमों की पालना के तहत पिछले 28 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। वे अब 31 जुलाई को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कगी रिहायश का घेराव करेंगे। यदि इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोकने की कोशिश की गई को हजारों की संख्या में मुलाजिमों द्वारा समूहिक गिरफ्तारियां देक र जेल भरो आंदोलन शुरु किया जाएगा। 38 दिन तक उनकी सुध न लेने से फार्मासिस्टों के सब्र का बांध टूट गया है। अब उनका संघर्ष बढ़ता जाएगा। तब तक उन्हें पक्का नहीं किया जाता,तब तक उनका संघर्ष रुकेगा नहीं। वे फ्रंट लाइन पर सेवाएं निभा रहे है। बावजूद उनकी सुध न लेना सरकार की गलत सोच का प्रमाण है। वे कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी दे रहे हैं। अब उनका पक्के करो आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गुरजीत सिंह, गोपाल दास, सविंदर सिंह, दलजीत सिंह, हरविंदरपाल सिंह,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire