PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में मंगलवार को कुल तीन मरीज संक्रमित

जिले में मंगलवार को कुल तीन मरीज संक्रमित
  • PublishedJuly 21, 2020

गुरदासपुर,21 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में मंगलवार को कुल तीन महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।  उक्त जानकारी सिवल सर्जन डॉक्टर किशन चंद ने देते हुए बताया कि जिले में एक बटाला की महिला संक्रमित पाई गई है जो अब जालंधर में इलाज करवा रही है ‌। इसके अलावा एक गुरदासपुर के गांव नबीपुर निवासी बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। गांव मुलांवाल की एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई। जिले में एक्टिव के 47 हो गए हैं। संक्रमित महिलाओं को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। वहीं देर रात बटाला में कुल 8 मरीज संक्रमित पाए गए थे। जिसके उपरांत अब जिला गुरदासपुर में कुल संक्र​मित मरीजों की संख्या 348 हो गई है।​

Written By
The Punjab Wire