गुरदासपुर, 18 जुलाई ( मनन सैनी) । जिला गुरदासपुर में एक अन्य पीसीएस अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है जबकि स्वस्थ्य विभाग के एक बड़े अधिकारी के सैंपल नैगेटिव पाए गए है। उक्त दोनो अधिकारी मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह के संपर्क में आए थे। मंत्री बाजवा की रिपोर्ट आने के बाद से ही उक्त अधिकारियों को होम आईसोलेट किया गया था तथा उक्त अधिकारी घर से ही अपना काम कर रहे थे। उक्त संक्रमित अधिकारी में कोविड़-19 के कोई लक्ष्ण नही पाए गए है तथा उनकी हालत बिलकुल ठीक है।
गौर रहे कि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले अब जिले के तीन बड़े स्तर के अधिकारी हो गए है तथा तीनों होम आईसोलेट किए गए है तथा घर से ही प्रशासनिक कार्य कर रहे है। ज्ञात रहे कि उक्त अधिकारियों को फील्ड़ का काम भी करना पड़ता है जिसमें कई लोगो से मिलना जुलना पड़ता है। इसीलिए अब गुरदासपुर जिले में आम लोगो की समस्याएं वीडियों कांफ्रेस के जरिए सुनी जा रही है तथा हल किया जा रहा है। पाॅजिटिव अधिकारियों की हालत बिलकुल ठीक है।