अच्छी खबर- मंत्री सुखजिंदर रंधावा, विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाडा की रिपोर्ट आई नेगेटिव
गुरदासपुर, 15 जुलाई ( मनन सैनी)। बुधवार देर रात जिला गुरदासपुर के लिए एक अच्छी खबर है।
पंजाब के जेल एवं सहकारिता मंत्री हलका डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाडा की कोविड़ -19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वहीं विधायक जीरा हलके के विधायक कुलबीर सिंह जीरा, विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गयी हैं।