ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरुक करने की जरुरत

नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरुक करने की जरुरत
  • PublishedDecember 13, 2019


गुरदासपुर। डीसी विपुल उज्जवल ने नेशनल अवार्डी रमेश महाजन प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेड क्रॉस ड्रग डी एडिक्शन की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रकाशित किए गए अखंड ज्योति मैगजीन को रिलीज किया।
डीसी ने कहा कि नेशनल अवॉर्डी रमेश महाजन द्वारा समाज में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। रेड क्रॉस ड्रग डे एडिक्शन सेंटर गुरदासपुर नशे व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सराहनीय कार्य कर रहा है। अखंड ज्योत मैगजीन में 13 नौजवानों की जो नशे करने के आदी थे संबंधी दिल को छू जाने वाले हाथ से लिखित कहानियां प्रकाशित की गई हैं। मैगजीन को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षा संस्थाओं की लाइब्रेरी में रखा जाएगा। ताकि नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज मैं नशे इन जैसे कोहड़ को जड़ से खत्म करने की जरूरत है ।नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए बेहद जरूरत है।

Written By
The Punjab Wire