Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अकाली दल जिला प्रधान बब्बेहाली समेत अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज

अकाली दल जिला प्रधान बब्बेहाली समेत अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJuly 9, 2020

बिना मास्क व सोशल डिस्टैसिंग बना कर रहे थे तेल की कीमतों के खिलाफ प्रर्दशन, 

गुरदासपुर, 09 जुलाई। जिला गुरदासपुर में अकाली दल की ओर से मंगलवार को किए गए प्रर्दशन के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से बिना मास्क तथा सोशल डिस्टैंसिंग की पालना न करने पर अकाली दल के जिला प्रधान तथा पूर्व संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली सहित कई अकाली दल के कई अन्य नेताओं तथा प्रर्दशनकारियों के खिलाफ पुलिस जिला गुरदासपुर के विभिन्न थानों में एपिडेमिक डिजास्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। 

गौर रहे कि मंगलवार को तेल की कीमतों व कटे हुए नीले कार्ड बहाल करने संबंधी सरकार के खिलाफ अकाली दल की ओर से प्रर्दशन किया गया था। इन प्रर्दशनों में अकाली दल तथा प्रर्दशनकारियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर प्रर्दशन किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी प्रभारी जब्रजीत सिंह ने बताया कि सिटी गुरदासपुर में  गुरबचन सिंह बब्बेहाली, महिंदर सिंह, लखविंदर सिंह घुम्मन कलां, रजिंदर सिंह पप्पा  तथा 35-40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

वहीं धारीवाल के एएसआई रजिंदर कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह वह पुलिस पार्टी समेत ड़डवां चौंक धारीवाल पहुंचे। जहां डडवां चौंक में गुरइकबाल सिंह, रौनकी राम, जगीरा, दलेर सिंह, कमलजीत सिंह, जोध नंदा, बलविंदर सिंह, मुस्ताक मसीह, अमृतपाल सिंह, जोनसन, कुलबीर सिंह, सतनाम सिंह, जुगराज सिंह, टोना व आशू अपने 40 के करीब अज्ञात व्यक्तियों के साथ तेल की कीमतें कम करने और काटे हुए नीले कार्ड बहाल करने संबंधी सरकार के खिलाफ बिना मास्क व बिना शरीरिक दूरी बनाकर नारेबाजी कर रहे थे। जिन्होंने ऐसा करके पंजाब सरकार व डीसी के आदेशो की उल्लंघना की है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दीनानगर थाना में एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि नरेन्द्र सिंह वाडा, मनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, विजय महाजन प्रधान शिरोमणि अकाली दल दीनानगर तथा बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Written By
The Punjab Wire