PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

ट्रूनाॅट मशीन से किए गए टैस्ट में बब्बरी गांव का 17 साल का युवक पाॅजिटिव

ट्रूनाॅट मशीन से किए गए टैस्ट में बब्बरी गांव का 17 साल का युवक पाॅजिटिव
  • PublishedJuly 7, 2020

गुरदासपुर, 7 जुलाई (मनन सैनी) । जिले में एक अन्य मरीज संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक गांव बब्बरी से है तथा इसकी उम्र 17 साल की है। मरीज के सैंपल बब्बरी स्थित अस्पताल में लिए गये थे तथा दो बार ट्रूनाॅट मशीन से सैपल लेने पर संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।

उक्त मरीज तेज बुखार से पीडित है तथा मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मरीज की दिमागी हालत कमजोर होने के चलते उसके साथ उसकी माता भी रह रही है। जिनका कल टैस्ट किया जाएगा।

Written By
The Punjab Wire