Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बुरी खबर- गुरदासपुर में कोविड़-19 से सातवें मरीज की मौत, गांव सोहल का रहने वाला था मरीज

बुरी खबर- गुरदासपुर में कोविड़-19 से सातवें मरीज की मौत, गांव सोहल का रहने वाला था मरीज
  • PublishedJuly 7, 2020

जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 271, सात मरीजों की हुई मौत 

गुरदासपुर, 7 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित सातवें मरीज की अमृतसर में मौत हो गई है। कोविड़-19 संक्रमित यह मरीज गुरदासपुर के गांव सोहल का रहने वाला था। उक्त मरीज की उम्र 61 साल की थी। उक्त मरीज 5 जुलाई को शाम चार बजे अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में दाखिल हुआ था। जबकि 6 जुलाई को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उक्त मरीज की मौत हो गई। प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार मरीज वैंटीलेटर पर था तथा हायपरटेंशन तथा दिल की बिमारी से ग्रस्त था। उक्त मरीज का संस्कार उसके गांव सोहल में ही किया जाएगा। 

वहीं पिछले दिनों फतेहगढ़ चूड़िया के वार्ड नंबर 2 का निवासी जोकि  ऐनक विक्रेता है बुखार तथा ​कमजोरी से ग्रस्त था तथा पिछले करीब 10 दिन से अमृतसर के मेडिकेयर अस्पताल में दाखिल था। उक्त मरीज की गिनती भी गुरदासपुर कर ली गई है। जिसके चलते गुरदासपुर में अब कुल 271 मरीज संक्रमित पाए गए है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है। 

Written By
The Punjab Wire