ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

खाकी वर्दी में पिस्तोल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में दो पूर्व फौजी शामिल

खाकी वर्दी में पिस्तोल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में दो पूर्व फौजी शामिल
  • PublishedJuly 3, 2020

दीनानगर के गांव झंडेचक्क में घर में बनी करियाना की दुकान पर की थी लूट 

गुरदासपुर, 3 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर की पुलिस ने गत सोमवार देर रात दीनानगर के गांव झंडेचक्क में खाकी वर्दी पहन कर पिस्तोल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दिन रात एक कर महज कछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से एक क्रेटा गाड़ी, एक 315 बोर राईफल समेत 24 जिंदा रोंद, एक 12 बोर राईफल समेत 12 जिंदा रोंद, लूटी गई रकम में से 10 हजार रुपए बरामद किए है। जब​कि एक पिस्तोल पुलिस को वारदात वाले दिन ही रिकवर हो गया था। वहीं लूट के समय इस्तेमाल की गई खाकी वर्दी भी जब्त की गई है जिस पर खून लगा है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की फौजी पुत्र लखविंदर सिंह निवासी तेलिया वाला मोहल्ला अलीवाल रोड़ बटाला (पूर्व फौजी), मनजिंदर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र राज सिंह निवासी मोहल्ला न्यू संत नगर गुरदासपुर (पूर्व फौजी) तथा परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र मोहन सिंह निवासी गांधिया के रुप में हुई। उक्त सभी को वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा गाड़ी नंबर पीबी 18 वी 8393 पर बब्बरी बाईपास से दोरांगला जाते समय गिरफ्तार  किया गया। वहीं  इनके दो अन्य साथी सुखविंदर सिंह टिंकू उर्फ हथौड़ा निवासी मान नगर बटाला तथा नाट्टी गिरफ्तार करने शेष है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसपी (डी) हरविंदर सिंह ने बताया कि 29 जून की रात को करीब 10 बजे  महाजन करियाना स्टोर और उनके घर में से 5 अज्ञात व्यक्तियों ने हथियारों के बल पर लूट की थी। जिसमें एख ने खाकी रंग की पुलिस के साथ मिलती जुलती वर्दी डाली थी। इस संबंधी दीनानगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त शिकायतकर्ता निशांत महाजन तथा उसके भाई ने भागते वक्त अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी पर टक्कर मारी थी। जिसमें एक आरोपी घायल हो गया था। 

जिसके चलते जिला पुलिस प्रमुख की ओर से  तुरंत हरकत में आते हुए उनकी अगवाई तले डीएसपी दीनानगर महेश सैनी, डीएसपी (डी) राजेश कक्कड़, थाना दीनानगर के प्रभारी कुलविंदर सिंह तथा सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज अमोलक सिंह पर आधारित विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। जिसके चलते उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  

एसपी सिंह ने बताया कि वारदात के बाद घायल आरोपी बटाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। जहां से उसे एंबुलैंस में रैफर कर दिया गया। उक्त शातिर एंबुलैंस को बीच रास्ते में छोड़ निजी गाड़ी से गुरदासपुर किसी अन्य डाक्टर को दिखाने के लिए निकल गए। ​उक्त आरोपियों में कुछ के क्रिमिनल रिकार्ड भी है। पकड़े गए हथियारों में दो लाईसैंसी तथा एक 12 बोर नाजायज है। 

Written By
The Punjab Wire