Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

डेरा बाबा नानक में कोविड़-19 का कहर, सात अन्य मरीज पाॅजिटिव, 3 मरीज बटाला से संक्रमित, जिले की कुल संख्या हुई 250

डेरा बाबा नानक में कोविड़-19 का कहर, सात अन्य मरीज पाॅजिटिव, 3 मरीज बटाला से संक्रमित, जिले की कुल संख्या हुई 250
  • PublishedJuly 3, 2020

गुरदासपुर, 3 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में शुक्रवार को 10 नए मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। जिसमें सात मरीज डेरा बाबा नानक तथा 3 मरीज बटाला से पाॅजिटिव पाए गये है। उक्त मरीजों के साथ ही जिले के कुल कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पहुंच गए है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है। कुल 202 मरीजों को डिस्टार्ज किया जा चुका है और 6 की मौत हो चुकी है। जबिक अभी 325 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिग है।

संक्रमित पाए गए मरीजों में डेरा बाबा नानक से सात मरीजों में पांच पुरुष तथा 2 महिलाए शामिल है। यह डेरा बाबा नानक के एक निजी बैंक मैनेजर के संपर्क में आए थे तथा टैस्ट के दौरान पाॅजिटिव पाए गए है।  

इसी के साथ बटाला के मोहल्ला टिब्बा बाजार की एक 47 साल की महिला डीएमसी में संक्रमित पाई गई है, यह सांस लेने की तकलीफ से ग्रस्त थी। शांति नगर का एक 65 साल का पुरुष तथा कादियां चूंगी के समीप अर्बन अस्टेट बटाला का एक 62 साल का मरीज पाॅजिटिव पाया गया है, इसका बटाला में पहले टैस्ट हुआ था जो नैगेटिव पाया गया था। फिर दोबारा उक्त के सैंपल अमृतसर में लिए गए जहां उक्त मरीज पाॅजिटिव पाया गया। 

वहीं पंडोरी मंहता के संक्रमित मरीज के पिता जोकि अबोहर में रहते है और उनका टैस्ट भी अबोहर में संक्रमित निकले है। 

Written By
The Punjab Wire