जिला गुरदासपुर में कुल चार अन्य संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 41, छह मरीज हुए ठीक, कुल आंकडा 229 पर पहुंचा
गुरदासपुर, 29 जून (मनन सैनी) । जिला गुरदासपुर में सोमवार को चार नए कोविड़-19 संक्रमित केस दर्ज किए गए है। जिसके चलते गुरदासपुर में कुल कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 229 हो गई है तथा एक्टिव केसों की संख्या 41 हो गई है। सोमवार को जिले में कुल छह मरीज ठीक हुए जिसमें 4 मरीज गुरदासपुर तथा 2 बटाला सिवल अस्पताल दाखिल थे ।
संक्रमित पाए गए मरीजों में गुरदासपुर के आर्य नगर मोहल्ला के एक मल्टी पर्पज हैल्थ वर्कर जिसकी उम्र 40 साल की है संक्रमित पाया गया है। वहीं पंडोरी महंता का एक छात्र जिसकी उम्र 25 साल की है संक्रमित पाया गया। छात्र पिछले दिनों दिल्ली से आया था।
बटाला के अच्चली गेट में भी एक मरीज पाॅजिटिव पाया गया है जो 79 साल के बुजुर्ग है। उक्त बुजुर्ग खांसी जुकाम सहित अन्य बिमारियों से गस्त है तथा इलाज के लिए अस्पताल गया था। वहीं गांव तपाला डेरा बाबा नानक की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। जो गांव जोड़िया संक्रमित किसान के संपर्क में आई थी।
गत दिवस लुधियाना में संक्रमित पाया जाने वाला मरीज पंजाब पुलिस का एएसआई है, जो गुरु नानक नगर बटाला का निवासी है।