CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोविड़ 19 के नियमों की उलंघन्ना करने वालों से पुलिस ने वसूला करीब 20.86 लाख रुपए जुर्माना-एसएसपी गुरदासपुर

कोविड़ 19 के नियमों की उलंघन्ना करने वालों से पुलिस ने वसूला करीब 20.86 लाख रुपए जुर्माना-एसएसपी गुरदासपुर
  • PublishedJune 23, 2020

183 मामले दर्ज कर 229 व्यक्तियों के खिलाफ हुई कारवाई-एसएसपी सोहल

गुरदासपुर,23 जून (मनन सैनी)। मिशन फतेह मुहिम के तहत मास्क न पहनने, कोरोना वायरस के तहत नियमों की उलंघन्ना करने वालों से पुलिस जिला गुरदासपुर की पुलिस ने कुल 20 लाख 86 हजार 200 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया है। यह जानकारी गुरदासपुर के एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने दी। 

उन्होने बताया कि मिशन फतेह के तहत 183 मामले दर्ज कर 229 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मास्क न डालने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करन वालों से उक्त जुर्माना  राशी वसूल की गई है।

विस्तृत जानकारी  देते हुए एसएसपी रजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि मास्क न डालने वाले 32 हजार 992 व्यक्तियों को 12 लाख 58 हजार 700 रुपए जुर्माना किया गया है। वहीं  22 मार्च 2020 से लेकर 22 जून 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 145 व्यक्तियों से 17 हजार 600 रुपए वसूले गए।क्वारंटाइन के तहत नियमों की उल्लंघना करने पर छह हजार रुपए, सामाजिक दूरी की पालना न करने वालों को विभिन्न केसों में 12 हजार रुपए जुर्माना किया गया।

चालान संंबंधी जानकारी देते हु उन्होने बताया कि मार्च महीने से पुलिस द्वारा 5320 ट्रैफिक चालान काटकर 1654 चालानों का मौके पर आठ लाख 27 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इसी तरह नशे की रोकथाम के लिए चलाई गई मुहिम के तहत जिला गुरदासपुर ने 2 मार्च 2020 से लेकर 22 जून 2020 तक अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अलग अलग थानों द्वारा 343 मामले दर्ज करने के उपरांत 59, 44, 400 एमएल अवैध शराब, 7,08,750 शराब ठेका, 12477 किलो लाहन व 23 चालू भट्ठिया बरामद की गई है।

Written By
The Punjab Wire